






पिछले हफ्ते हमारे पाठशाला ने अपने स्थानीय समूदाय के लिए मेले का आयोजन किया। सितम्बर २१ हमारे स्कूल के संगठन के लिए बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि इस दिन को न सिर्फ विश्व शान्ति दिवस मनाया जाता है परन्तु हमारे स्कूल और दुनिया के हर पाठशाला में यूनाइटेड वर्ल्ड कॉलेज दिवस भी होता है। इन कार्यक्रमों से हम अपने समूदाय में भाग ले सकते है और इस क्षेत्र की संस्कृति और परम्पराओ के बारे में भी सीख सकते हैं। इस दिन को मैंने बहुत सारे लोगों से बात की और उनके नन्हे बच्चों के साथ कई तरह के खेल खेले। इससे मुझे अपने स्थानीय समाज के बारे में और यहाँ के लोगों के दैनिक जीवन के बारे में जानकारी मिली।
इसके अलावा हम अपने आसपास के इलाकों में समाजसेवा भी करते हैं। जैसे कि कुछ छात्र स्थानीय प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों को पढ़ाई में सहायता करते है। मैं भी इस कार्यक्रम में भाग लेता हूँ। इस कार्यक्रम के लिए हमे प्रशिक्षण दिया जाता है I कार्यक्रम के दौरान मुझे पता चला की यहाँ के ज़्यादा शिक्षित नहीं होते और इसी कारन उनके बच्चों को परै में कई कठिनाइयों का सामना करना परता है |