






पिछले हफ्ते घर छोड़ने से पहले मैंने अपने दोस्तों को अलविदा किया और अपना सारा सामान बांधा। मुझे ख़ुशी और मायूसी दोनों हो रही थी क्यूंकि मुझे जहाँ घर छोड़ने का गम था वहीँ नयी जगह जाने की ख़ुशी भी थी। नौकरी की वजह से, मैं बाल्टिमोर जा रहा था और ये मेरी ज़िन्दगी में एक बड़ा बदलाव था।
इस से पहले, मुझे बाल्टीमोर के बारे में कुछ नहीं पता था| मैं जानता हूँ के बाल्टिमोर अमेरिका के पूर्व तट पर स्थित एक पुराना शहर है, लेकिन सबसे खतरनाक अमेरिकी शहर के लिस्ट पर, बाल्टिमोर पहला या दूसरा हमेशा रहता है । मुझे डर नहीं लगा, शायद ये बात बढ़ाकर बोली जाती है। यह नौकरी मेरे लिए एक बड़ा मौका हैं। मेरे पिताजी मुझे यहाँ छोड़ कर गए। इस हफ्ते मै बहुत मुशरूफ़ रहूँगा क्योंकि मुझे एक हफ्ते में घर ढूंढ़ना पड़ेगा और मेरी पहली नौकरी का पहला दिन दूर नहीं है।
आखिर मुझे एक कमरे का मकान मिल ही गया और मेरे नए जीवन की शुरुआत हुई | नौकरी के पहले दिन मुझे कई लोगों से परिचय करवाया गया जिनके साथ मैं काम करूँगा |आहिस्ता आहिस्ता ये सारे अजनबी मेरे दोस्त बन गए।
मेरा परिवार यहाँ नहीं है, लेकिन मेरे को-वर्कर मुझे काफी मदद करते है और मेरे साथ वक़्त भी बिताते है।
अभी, बाल्टिमोर मेरा दूसरा घर है |