Autobiography

Journal Entry:

नमस्ते

मेरा नाम गरी है और मैं सीएटल से हूँ I मैं चौबीस साल का हूँ I सीएटल अमेरिका के पश्चिम तट में स्थित एक खूबसूरत शहर  हैं I मशहूर कारोबार जैसे माइक्रोसॉफ्ट, अमेज़न, स्टारसबुक्स, बोइंग सीएटल में शुरू किया गया I सालमोन मछली, पहाड़, बारिश सिएटल में सभी ख़ास हैंI यह शहर पसिफ़िक ओसियन पर हैं I

आदिम ज़माने से, यहां सालमोन खाया गया है I यहाँ के पहाड़ सुंदर हैं I गर्मियों में, लोग पहाड़ पर चरते है और सर्दियों में, लोग पहाड़ पर स्की करते है I सिएटल में बहुत बारिश होती है I

मेरा यूनिवर्सिटी सीएटल में ही था I मैंने राजतन्त्र की पराई की I पराई के दौरान मुझे इंडिया में दिलचस्पी होने लगी I मैंने इंडिया की समाज, संस्कृति और राजनीती के बारे में जाना I फिर मैं इंडिया गया, तीन महीनों के लिए उत्तराखंड में रहा I मैं नैनीताल से चार घंटे दूर रहता था I नैनीताल के पहाड़ सुंदर है, मौसम ठंडा है और सब लोग अच्छे हैं I मुझे इंडिया इतनी अच्छी लगी की मैंने हिंदी सीखना अपना मकसद बना लिया I

मैंने अपनी मेहनत से स्कालरशिप हासिल कर लिया और 2016 में मेरी ख़ुशी दोगुनी हुई जब मुझे उर्दू और हिंदी की पराई के लिए इंडिया दोबारा वापस आने का मौका मिला I मैंने लखनऊ में पराई की, लखनऊ की तहज़ीब को जाना, लखनऊ का आम खाया और दरगाह देखा I

पाँच महीने के बाद, मैं हैदराबाद चला गया I मैंने यूनिवर्सिटी ऑफ़ हैदराबाद में हैदराबादी इतिहास की पराई की, नवाबी महल देखा, बिरयानी खाई और अपनी माँ के लिए बाजार से चूड़ियाँ खरीदी I

इन तजुर्बो के कारन मुझे इंडिया और ज़यादा अच्छी लगने लगी I

Pages