मेरी छुट्टी के कुछ लमहे

होनोलूलू के आस-पास द्वीप माउ के नाम से जाना जाता है। यह द्वीप ओपराह विनफ्रे की वजह से विख्यात है। ओपराह विनफ्रे का घर इस टापू पर स्थित है। मुझे यहाँ की पहाड़ी क्षेत्र बहुत पसंद आये। आखरी दिन हमने एक लैवेंडर के खेत की सैर की। यहाँ से पूरा द्वीप देख सकते है। मुझे लैवेंदर की बैगनी रंग के फूल और उनकी सुगंध बरी अच्छी लगती है!

मुझे हवाई द्वीप बहुत पसंद आयी और मुझे आशा है कि मुझे यहाँ आने का मौका फिर से मिलेगा।

Pages