नमस्ते! मेरा नाम Diksha Awasthi है और मैं नई दिल्ली, भारत से हूँ. मैं 24 साल की हूँ और मैंने 2019 मैं अपनी Masters in English Literature की डिग्री हासिल की थी. बचपन से ही मुझे पढ़ाने का और नयी जानकारी पाने का शौक है. भारतीय और विश्व साहित्य पढ़ना मुझे सबसे ज़्यादा पसंद है, और मेरी रिसर्च भी अनुवाद और भारतीय साहित्य पर है.
मुझे हिंदी भाषा बहुत अच्छी लगती है और इस लिए मैंने 2019 मैं Fulbright Foreign Language Teaching Assistantship के लिए अप्लाई किआ था. मेरी खुशकिस्मती से मुझे अमेरिका आके हिंदी पढ़ाने का मौका मिला और मैं अब University of Utah, Salt Lake City मैं हिंदी पढ़ाती हूँ. मुझे मेरा काम बहुत अच्छा लगता है और इस काम के सहायता से मैं languages और भारतीय साहित्य पे रिसर्च कर सकती हूँ.
मेरा शहर साल्ट लेक सिटी बहुत खूबसूरत सिटी है. आस पास का वातावरण पहाड़ों से भरा हुआ है. यहाँ की हरयाली दिल छू लेने वाली होती है. पतझड़ के मौसम मैं अनेक प्रकार के रंग यहाँ देखने को मिलते हैं.
यहाँ के लोगों को लंबी पैदल यात्रा करना पसंद है क्युकी Utah मैं कई राष्ट्रीय उद्यान और घाटियां है जो इस राज्य की शोभा बढ़lती हैं. मुझे यहाँ खुली हवा मैं टहलना बहुत पसंद है.
मैं आप सबको अपनी Fulbrighter यात्रा मैं शामिल करने के लिए अति उत्सुक हूँ.