मैं 24 साल की हूँ और मैं यू.एस. (अमेरिका) से हूँ| मेरे प्रदेश को विस्कॉन्सिन बोलते हैं जो अपनी बेहद ठंडी सर्दियों के लिए बदनाम है| मैं बर्फ़ में खेलते हुए बड़ी हो गयी और शून्य से नीचे के तापमान में रोज़ स्कूल चलती थी| इसलिए जब मैं 2015 में सब से पहली बार इंडिया आयी थी, तब मुझे बहुत सरप्राइज लगा था| कॉलेज के दौरान मैं इंटर्नशिप करने के लिए दो बार इंडिया आयी थी और, स्थानीय लोगों से बात करने के काफी स्ट्रगल करने के बाद मैं हिंदी सिखने पर ध्यान देने लगी| मैंने बायोमेडिकल इंजीनियरिंग की पढाई की है और मेरा ग्रेजुएशन 2018 में हो गया| उसके बाद मैं फुलब्राइट फ़ेलोशिप के द्वारा बेयरफुट कॉलेज तिलोनिया में ज्वाइन कर लिया| यहाँ पर मैं स्वास्थ्य विभाग में काम करती हूँ और मैं हीमोग्लोबिन की जाँच के अलग-अलग तरीकों पर शौध करती हूँ| तिलोनिया में रहने से और काम करने से मैंने बहुत कुछ सीख लिया है और मैं बहुत उत्सुक हूँ की मैं आप लोगों के साथ अपने खुद के घर के अनुभव साझा कर सकती हूँ!