सब से महत्वपूर्ण बात यह है कि सभी के घर में हीटर होता है. सर्दियों में तापमान 0 के नीचे हमेशा रहता है, इसलिए हीटर के बिना कोई नहीं जी पाता है. न केवल घरों में, बल्कि हर स्कूल, दुकान, और रेस्टोरेंट में भी हीटर होता है.
इसके आलावा बड़े-बड़े ट्रक होते हैं जिनको प्लाव कहते हैं जो हर दिन दो तीन बार बर्फ़ से सडकों को साफ़ करते हैं. ट्रक सडकों पर नमक भी फ़ैलाते हैं क्योंकि इससे फिसलन कम होती है.