






यहाँ गर्मी का मौसम ख़तम हो रहा है I राते पिछले हफ्तों की तुलना में ठंडी होने लगी है I कुछ ही दिनों में पतझर का महीना और उसके बाद सर्दी का मौसम आएगा I
सेंट्रल पार्क में मैंने कछुए, हंस और मछलियां देखि जो काफी हैरान करने वाली थी क्यूंकि इस पार्क के चारो तरफ ऊँची ऊँची इमारते है I
सेंट्रल पार्क में इतने पेर है की जंगल सा लगता है, जैसे हम शहर से मिलों दूर हो I इस बड़े शहर में ये मन को शांति देता है I
सेंट्रल पार्क में बड़े बड़े सफ़ेद हंस देखने को मिलते है जो छोटे बतख और पंछियों के साथ झील में तैरते है I