झीलें और बर्फ़बारी

Introduction:

विस्कॉन्सिन में पर्यावरण बहुत ही अनूठा है और मौसम बदलता रहता है!

What makes this environment special or different?:

विस्कॉन्सिन में बहुत ठण्ड पड़ती है लेकिन गर्मी भी पड़ती है. हमारे पर्यावरण की दो ख़ास चीज़ें हैं - झील और बर्फ़. विस्कॉन्सिन में 15,074 झीलें हैं! और हर एक साल में 40-80 इंच  बर्फ़ पड़ती है! 

What parts of this environment help people to live here?:

इतने सारी झील होने के वजह से हम मछली पकड़ने जाते हैं और खाते भी हैं - गर्मियों और सर्दियों में भी. उसके आलावा गर्झीमियों लों में बहुत लोग तैरते हैं और नव में जाते हैं. सर्दियों में जब झील का पानी पूरा जम जाता है, तब स्केटिंग करते हैं. 

दुनिया की दो सब से बड़ी झीलें विस्कॉन्सिन की सीमओं पर हैं - लेक मिशिगन और लेक सुपीरियर. इन झीलों से हमारे राज्य का सारा पानी आता है और पानी की कमी कभी नहीं है.

What challenges do people face living in this environment?:

ठण्ड के वजह से काफ़ी चुनौतियाँ आती है. जब रास्तों पर बर्फ़ होती है तब एक्सीडेंट बहुत होते हैं. कभी कभी घरों में पानी लाने वाले पाइप जम सकते हैं. जो पेट्रोल गाड़ी में है वह भी जम सकता है फ़िर गाड़ी नहीं जाती है. इतनी ठण्ड में लोग जो बेघर हैं उनको सबसे बड़ी चुनौतियाँ होती हैं. 

Pages